प्रबंधक पर गोली चलाने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा, पिस्टल बरामद, मुनीडीह ओपी क्षेत्र का मामला, 27 सितंबर को इंदुकुरी आउटसोर्सिंग प्रबंधक गोपाल रेड्डी पर चलाई थी गोली

Advertisements

प्रबंधक पर गोली चलाने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा,

पिस्टल बरामद,

मुनीडीह ओपी क्षेत्र का मामला,

27 सितंबर को इंदुकुरी आउटसोर्सिंग प्रबंधक गोपाल रेड्डी पर चलाई थी गोली
डीजे न्यूज, धनबाद: बीते 27 सितंबर को मुनीडीह में इंदुकुरी आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक सह एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट गोपाल रेड्डी पर हुए गोलीबारी की घटना का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है। पुलिस ने गोली चलाने वाला अपराधी राहुल मंडल को धर दबोचा। मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी नौशाद आलम ने रविवार को मुनीडीह ओपी में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि
रंगदारी एवं आउटसोर्सिंग कंपनी में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर गोली चलाई गई थी।   पुलिस ने मुनीडीह ओपी क्षेत्र से राहुल को गिरफ्त में लिया है। राहुल की निशानदेही पर घटना  में उपयोग किए गए पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
डीएसपी ने बताया कि राहुल ने इंदुकुरी प्रबंधक गोपाल रेड्डी पर अपने लोगों के लिए रोजगार देने का दबाब व रंगदारी कर पैसे उगाही के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। घटना में प्रबंधक गोपाल रेड्डी को जांघ के पिछले भाग मे गोली लगी थी।
वारदात में प्रबंधक के  ड्राइवर भी रेकी करने मे शामिल था, जिसे पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया है। राहुल का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top