प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई चोरी का पुलिस ने किया उदभेदन, दो गिरफ्तार, सामान बरामद

Advertisements

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई चोरी का पुलिस ने किया उदभेदन, दो गिरफ्तार, सामान बरामद
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): झरिया थाना क्षेत्र के उपर कुल्ही स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है। पुलिस ने वारदात में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की सामग्रियों को बरामद करने में सफलता पाई है। सोमवार को झरिया थाना परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर
इंस्पेक्टर सह था‌नेदार शशि रंजन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की ग ई। टीम ने घटना में शामिल मो० सोनू उर्फ मुर्तजा उम्र-19 वर्ष तथा
मो० शमशाद उर्फ भोन्टा उम्र-19 वर्ष (दोनों शमशेरनगर, ईमामबाड़ा के पास) को हिरासत में लिया। पूछताछ के क्रम में दोनों ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकारी। सोमवार को पुलिस दोनों को अदालत ले ग ई, जहां से जेल भेज दिया गया। मालूम हो कि 12 सितंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लगभग 40 लाख रूपये की चिकित्सीय उपकरण एवं अन्य सामान की चोरी हुई थी।
बरामद सामग्री
एल०जी० कम्पनी का एक फ्रीज, सी०बी०सी० मशीन-01 पीस, टू नेट मशीन-01 पीस, बाइनोकुलर माईक्रोस्कोप – 02 पीस, टू नेट भ-2 मशीन-01 पीस, गुलूको मीटर -01 पीस,
बाईमेट्रिक्स मशीन-01 पीस, बी०पी० मशीन-02 पीस, वजन मशीन-01 पीस, स्टेटोथो स्कोप -01 पीस, मेडिसीन ट्रे-03 पीस,
लिफटर 01 पीस, शुगर मशीन-01 पीस, हिमोग्लोबिन मशीन-01 पीस, स्टील का कटोरा-03 पीस, टिफिन-03 पीस, सस्पेन-05 पीस, तपेला-04 पीस,  किडनी ट्रे-02 पीस,  कटोरा ढक्कन-07 पीस, टीवी मरीज को दिये जानेवाले आहारम में चनादाल-11 किलोग्राम,
मसुरदाल – 12 किलो, अरहर दाल-12 किलो,  राजमा-11 किलो, मुंगफली 03 किलो,
गुड़ -10 किलो, सोयाबीन-03 किलो शामिल है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top