
pradhankhanta स्टेशन पर स्कूटी चोरी करते युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस के हवाले किया
डीजे न्यूज, बलियापुर (धनबाद) : प्रधानखंता स्टेशन पर स्कूटी चुराने की कोशिश कर रहे एक युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़कर बलियापुर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया युवक तबरक शाह गोविंदपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
ग्रामीणों की सतर्कता से पकड़ा गया चोर
गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह में प्रधानखंता स्टेशन के ओवर ब्रिज के पास दो बाइक चोरी की घटनाएं हो चुकी थीं। लगातार हो रही चोरी से नाराज ग्रामीणों ने बाइक चोरों को पकड़ने की ठानी और स्टेशन पर खड़ी बाइकों की सतर्कता से निगरानी शुरू कर दी।
बुधवार को तीन संदिग्ध युवक ओवर ब्रिज के पास पहुंचे और बाइकों का मुआयना करने लगे। इसी दौरान एक युवक स्कूटी को स्टार्ट करने का प्रयास करने लगा। यह देख ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत दौड़कर युवक को पकड़ लिया।
एक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा, एक फरार
पकड़े गए युवक की पहचान तबरक शाह के रूप में हुई है। उसके एक साथी को आरपीएफ ने पकड़ लिया, जबकि तीसरा चोर मौके से फरार हो गया।
ग्रामीणों ने तबरक शाह को बलियापुर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
लगातार हो रही चोरी से परेशान लोग
मालूम हो कि शुक्रवार को पहाड़पुर गांव के प्रवीण कुमार महतो और मंगलवार को कीनूडी गांव के लक्ष्मी नारायण महतो की बाइक स्टेशन से चोरी हो गई थी।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोग आक्रोशित और परेशान हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा।