Advertisements

पोषण विकार और कृमि मुक्ति की दी जानकारी
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
एसडीएम स्कूल जामाडोबा में सोमवार को पोषण विकार और कृमि मुक्ति पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जियलगोरा क्षेत्रीय अस्पताल की टीम ने 50 छात्रों और शिक्षकों की पोषण संबंधी विकारों की जांच की। कृमि मुक्ति की गोलियां और अन्य ज़रूरतमंद दवाइयां वितरित की गईं। डॉ. रानी कुमारी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, मैट्रन अनामिका कुमारी, स्टाफ़ नर्स, लोकेश मेघवाल और जियलगोरा अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने बच्चों में कृमि मुक्ति और पोषण संबंधी विकारों के महत्व पर प्रकाश डाला।