

पोषण माह का समापन : व्यंजन प्रतियोगिता में सरिया प्रथम, डुमरी द्वितीय व गिरिडीह सदर तृतीय
पोषण सिर्फ भोजन नहीं, जीवनशैली से भी जुड़ा : उपायुक्त रामनिवास यादव
डीजे न्यूज, गिरिडीह : कुपोषण उन्मूलन और संतुलित आहार के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाए जा रहे “पोषण माह–2025” का समापन समारोह मंगलवार को समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त रामनिवास यादव ने समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और पौष्टिक आहार से जुड़ी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि “पोषण का संबंध केवल भोजन से नहीं, बल्कि हमारी पूरी जीवनशैली से है। योग निद्रा और योग थेरेपी भी स्वस्थ पोषण के अभिन्न घटक हैं, जो शरीर और मन दोनों के संतुलन में सहायता करते हैं।”
समापन समारोह में उपायुक्त ने कई गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कराई और शिशुओं का अन्नप्राशन कराया। किशोरियों को पौष्टिक आहार वितरित किया गया और उपस्थित लोगों को संतुलित एवं सात्विक भोजन के महत्व की जानकारी दी गई।
जिला स्तरीय व्यंजन प्रतियोगिता में गिरिडीह जिले की 10 परियोजनाओं की सेविका, सहायिका एवं पोषण सखियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सरिया परियोजना ने प्रथम, डुमरी परियोजना ने द्वितीय तथा गिरिडीह सदर परियोजना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोषण माह के प्रमुख विषयों में मोटापा कम करना, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल, शिशु पोषण, स्थानीय भोजन को बढ़ावा देना तथा पोषण में पुरुषों की भागीदारी को शामिल किया गया था।
मौके पर उप विकास आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
