पोषण अभियान, मातृ वंदना योजना और आंगनबाड़ी सेवाओं की प्रगति पर विशेष जोर

Advertisements

पोषण अभियान, मातृ वंदना योजना और आंगनबाड़ी सेवाओं की प्रगति पर विशेष जोर

गिरिडीह में समाज कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक : सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिकाओं को दिए गए सख्त निर्देश

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने शनिवार को समाज कल्याण कार्यालय प्रकोष्ठ में बगोदर, डुमरी, धनवार, सरिया, पीरटांड़, गिरिडीह टाउन और जमुआ परियोजनाओं की महिला पर्यवेक्षिकाओं के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।

बैठक में पोषण अभियान के सभी इंडिकेटर्स समेत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, पोषण ट्रैकर ऐप में आधार सत्यापन, तथा टी.एच.आर. वितरण की अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा की गई।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी योजनाएं समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से संचालित हों ताकि वास्तविक लाभार्थियों को योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए टीम भावना से काम करने की अपील की। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों की भौतिक स्थिति, साफ-सफाई, शौचालय और पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी सख्त निर्देश दिए।

पोषण ट्रैकर ऐप में लाभार्थियों के आधार सत्यापन की धीमी गति पर चिंता जताते हुए संबंधित अधिकारियों को सप्ताहवार लक्ष्य तय कर कार्रवाई करने को कहा गया। साथ ही टी.एच.आर. वितरण की पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

इस समीक्षा बैठक में सभी महिला पर्यवेक्षिकाएं, जिला पोषण समन्वयक समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए फील्ड स्तर पर तंत्र को सक्रिय और जवाबदेह बनाना था।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top