
पोषाहार की आपूर्ति न रुके, आंगनबाड़ी भवन समय पर पूरे हों : रामनिवास यादव
कुपोषण पर उपायुक्त सख्त, दी कई अहम हिदायतें
डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार में बुधवार को आयोजित मासिक समीक्षात्मक बैठक में उपायुक्त रामनिवास यादव ने समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार की आपूर्ति निरंतर बनाए रखने और सभी लाभुकों तक समय पर वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि जिन प्रखंडों में भवन निर्माण कार्य लंबित है, वहां भवन निर्माण विभाग से समन्वय कर शीघ्र पूरा किया जाए। निर्माणाधीन केंद्रों में लाइट, पंखा, पेयजल और शौचालय जैसी सुविधाएं भी समय पर उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने को कहा। बैठक में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना और कुपोषण उपचार केंद्रों (MTC) की स्थिति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों (SAM) को तत्काल भर्ती कर उपचार उपलब्ध कराने और लाभुकों के आधार से जुड़ाव को बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सेविका/सहायिका की रिक्तियों को भरने, मानदेय का भुगतान समय पर करने तथा अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड क्लीनिक की जांच के निर्देश भी बैठक में दिए गए। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, भवन निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।