
पूर्वी टुंडी में विधायक ने छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का किया वितरण
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : रूपन पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय रूपन में शनिवार को कल्याण विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्थानीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने छात्रों को साइकिल वितरित की।
इस अवसर पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव संसाधन उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि छात्रों को अतिरिक्त सुविधाएं देकर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जा रहा है, ताकि वे निर्बाध रूप से अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।
विधायक ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को शिक्षित करने पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि शिक्षित समाज ही राज्य के विकास का आधार बन सकता है।
कार्यक्रम में झामुमो नेता अजीत मिश्रा, विद्यालय के शिक्षक मो. मौजिबुर अंसारी, गोपाल चंद्र महतो समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।