पूर्वी टुंडी में सरकारी जमीन का अतिक्रमण, मुखिया और पंचायत सचिव को शो-कॉज 

Advertisements

पूर्वी टुंडी में सरकारी जमीन का अतिक्रमण, मुखिया और पंचायत सचिव को शो-कॉज

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : पूर्वी टुंडी प्रखंड के चुरुरिया पंचायत में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर प्रखंड प्रशासन सख्त हो गया है। अतिक्रमण में मिलीभगत के आरोप में पंचायत मुखिया और सचिव को बीडीओ ने नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।

पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चुरुरिया पंचायत में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बाउंड्री वॉल और करकट का मकान बनाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस संबंध में बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा ने चुरुरिया पंचायत के मुखिया कन्हाई चार और पंचायत सचिव रामसागर राम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनसे 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। बीडीओ द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि पंचायत सचिवालय से सटे सरकारी जमीन पर गांव के पवन दां और मालो दां द्वारा अतिक्रमण कर चारदीवारी और करकट का मकान बनवाया गया है, जो पूरी तरह से अवैध है। जांच में यह भी सामने आया कि यह निर्माण कार्य काफी समय से चल रहा था, लेकिन इसकी जानकारी न तो पंचायत मुखिया ने दी और न ही सचिव ने, जिससे उनकी भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है।

बीडीओ ने दोनों से पूछा है कि आखिर क्यों उन्होंने समय पर इस अवैध निर्माण की सूचना नहीं दी और क्या कारण था कि इस अतिक्रमण को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर संतोषजनक उत्तर नहीं मिला तो प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। प्रखंड प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और अन्य पंचायतों को भी इस दिशा में सतर्क रहने के निर्देश मिल सकते हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top