
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी,धनबाद : शंकरडीह मोड़ स्थित काली मंदिर प्रांगण में जारी सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने आध्यात्मिक ज्ञान का रसपान किया।
कथावाचक संजीत कृष्ण शरण ने मानव जीवन की उत्पत्ति एवं मोक्ष प्राप्ति का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि मनुष्य को यह जीवन सत्कर्मों के लिए मिला है। यदि इसे अनमोल समझकर भगवान के गुणगान और स्मरण में व्यतीत किया जाए, तो मोक्ष की प्राप्ति संभव है।
कथावाचक ने कहा, “श्रीमद्भागवत कथा केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा देने का मार्गदर्शन है। भगवान की भक्ति से ही जीवन सफल होता है।”
इस संगीतमय कथा का आनंद लेने के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे, जिनमें महिलाओं और पुरुषों की बड़ी संख्या रही। कथा के दौरान भजन-कीर्तन और धार्मिक प्रसंगों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
श्रद्धालुओं में कथा को लेकर उत्साह बना हुआ है, और आगामी दिनों में भी कथा सुनने के लिए अधिक संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है।