
पूर्वी टुंडी में सीएसपी लूटकांड का खुलासा, जामताड़ा और देवघर से दो आरोपित गिरफ्तार
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : पूर्वी टुंडी पुलिस को पियरसोला गांव स्थित सीएसपी केंद्र पर लूट के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मोबाइल और सिमकार्ड के आधार पर जांच करते हुए जामताड़ा और देवघर जिले में छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों के नाम हुए उजागर
पूर्वी टुंडी थानेदार तारीख वसीम ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में इस्तियाज खान (पिता मंजूर खान, थाना खागा, जिला देवघर) और सदरे आलम उर्फ गोल्डन (पिता युनूस अंसारी, थाना करमाटांड़, जिला जामताड़ा) शामिल हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद बुधवार को दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
मुख्य आरोपी की तलाश जारी
थानेदार ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले मुख्य अपराधी की पहचान हो चुकी है। पकड़े गए अपराधियों ने उसका नाम बताया है और उनकी निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
क्या था मामला?
गौरतलब है कि 24 दिसंबर 2024 की रात पियरसोला गांव में स्थित एसबीआई शाखा के सीएसपी संचालक बादल कुमार और एक ग्राहक से तीन बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर लगभग 65 हजार रुपए नकद, लैपटॉप और मोबाइल लूट लिया था।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है और स्थानीय लोगों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की है।