
पूर्वी टुंडी में संविधान सम्मान रक्षा रथ यात्रा का भव्य स्वागत
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : संविधान सम्मान रक्षा रथ यात्रा, जो 8 मार्च को पुराना विधानसभा भवन, रांची से प्रारंभ हुई थी, आज सोमवार को जामताड़ा जिला होते हुए धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी पहुंची। यहां लटानी में अंबेडकर क्लब द्वारा रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर दी श्रद्धांजलि
रथ के लटानी पहुंचने पर अंबेडकर क्लब के सदस्यों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर समाजसेवी व शिक्षक रामप्रसाद दास ने कहा कि यह यात्रा पूरे झारखंड में संविधान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से निकाली गई है। उन्होंने कहा, “संविधान बचेगा तो देश बचेगा। हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण है, ताकि समाज के लोग एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक विरोधी ताकतों से सावधान रहें।”
राजगंज होते हुए बेरमो के लिए रवाना हुआ रथ
पूर्वी टुंडी में स्वागत कार्यक्रम के बाद यह यात्रा गोविंदपुर होते हुए राजगंज के रास्ते बेरमो के लिए रवाना हुई। इस यात्रा का समापन 16 अप्रैल को रांची में किया जाएगा।
कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य लोग
इस अवसर पर अंबेडकर क्लब के अध्यक्ष नीलकमल दास, सचिव राजकुमार दास, नमिता दास, चंदा दास, मेघलाल दास, प्रदीप दास, केशव दास, रोहित, राजरंजन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।