पूर्वी टुंडी में साइबर अपराध के संदेह में पकड़े गए चार युवक पीआर बांड पर रिहा

Advertisements

पूर्वी टुंडी में साइबर अपराध के संदेह में पकड़े गए चार युवक पीआर बांड पर रिहा

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी,धनबाद : दुमा गांव से साइबर अपराध की गतिविधियों में संलिप्तता के संदेह में पकड़े गए चार युवकों को शनिवार को पूर्वी टुंडी पुलिस ने पीआर बांड पर छोड़ दिया।

 

थाना प्रभारी तारीक वसीम ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर पुलिस के निर्देश पर शुक्रवार को दुमा गांव से इन युवकों को हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने सभी से बारी-बारी से पूछताछ की, जिसके बाद पीआर बांड भरवाकर उन्हें छोड़ दिया गया।

 

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि आगे किसी भी प्रकार की जांच या पूछताछ की आवश्यकता होगी, तो किसी भी समय उन्हें बुलाया जा सकता है।

 

पुलिस इस मामले में साइबर अपराध से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top