
पूर्वी टुंडी में साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई, चार संदिग्ध युवक गिरफ्तार
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी,धनबाद:
पूर्वी टुंडी पुलिस ने साइबर डीएसपी के निर्देश पर शुक्रवार को थाना क्षेत्र के दुम्मा गांव में छापेमारी कर साइबर अपराध में संलिप्त चार संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
थानाध्यक्ष तारीख वसीम ने बताया कि साइबर डीएसपी द्वारा दुम्मा गांव से प्राप्त संदिग्ध लोकेशन के आधार पर कार्रवाई की गई। पकड़े गए चारों युवकों में दो सगे भाई और उनके दो पड़ोसी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के लिए सभी को थाने लाया गया है, जहां साइबर पुलिस उनसे गहन पूछताछ कर रही है।
छापेमारी के दौरान ग्रामीणों का विरोध
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद पुलिस ने सभी संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
साइबर अपराध पर पुलिस की कड़ी नजर
पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के चुरूरिया, दुम्मा, मैरानवाटांड़ समेत कई गांवों से लगातार साइबर अपराध की शिकायतें मिल रही हैं। इसको लेकर साइबर पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस सक्रिय हो गई है। साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान चलाने की बात कही है।