Advertisements

पूर्वी टुंडी में पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क पर कोलडीह के पास सोमवार दोपहर एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में चालक बाल-बाल बच गया, हालांकि उसे हल्की चोट आई है।
पिकअप वैन धनबाद मंडी से फल लेकर जामताड़ा की ओर जा रही थी। अचानक अनियंत्रित होने के कारण वैन पलट गई और गाड़ी पर लदी फलों की पेटियां सड़क पर बिखर गईं।
घटना के बाद की कार्रवाई
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से फलों की पेटियां सड़क किनारे एकत्रित कराईं। बाद में फलों को दूसरे गाड़ी से जामताड़ा की ओर भेजा गया।
चालक को हल्की चोट आई है, लेकिन उसकी स्थिति ठीक बताई जा रही है। पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना का कारण क्या था।