Advertisements

पूर्वी टुंडी में हाई टेंशन तार की चपेट में आकर मवेशियों की मौत
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत धधकीटांड़ गांव में एक खेत में गिरे 11 हजार हाई टेंशन तार की चपेट में आकर एक गर्भवती गाय और एक बाछे की मौत हो गई। गर्भवती गाय असुरबांध गांव के ग्रामीण रंजन मंडल की थी, जबकि बाछा सतीश मंडल का था।
ग्रामीणों ने बताया कि संभवतः देर रात को 11 हजार हाई वोल्टेज तार टूटकर खेत में गिरा था, जिस ओर किसी का ध्यान नहीं गया। मंगलवार सुबह जब मवेशी खेत की ओर गए, तो तार की चपेट में आ गए।
मुआवजे की मांग
पीड़ित स्वजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। स्वजनों का कहना है कि इस घटना से उन्हें काफी नुकसान हुआ है और प्रशासन को उनकी मदद करनी चाहिए।