पूर्वी टुंडी में फीका रहा स्वास्थ्य मेला, विधायक ने सोहराय-मकर संक्रांति के बाद फिर लगाने का किया ऐलान

Advertisements

पूर्वी टुंडी में फीका रहा स्वास्थ्य मेला, विधायक ने सोहराय-मकर संक्रांति के बाद फिर लगाने का किया ऐलान
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : रघुनाथपुर स्वास्थ्य उपकेन्द्र परिसर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन विधायक मथुरा प्रसाद महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पांडेय, अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल एवं सीएचसी प्रभारी श्रवण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
आदिवासियों के प्रमुख त्योहार सोहराय के कारण स्वास्थ्य मेला में लोगों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रही। इस दौरान विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने भी शिविर में अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। उन्होंने कहा कि पूर्वी टुंडी क्षेत्र में लाभुकों की कम उपस्थिति को देखते हुए सोहराय और मकर संक्रांति के बाद एक बार फिर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें।
इस मौके पर मुख्य रूप से रघुनाथपुर स्वास्थ्य उपकेन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विकास राणा, नोडल ऑफिसर टुंडी डॉ. रेखा नायक, रेखा कुमारी, राजेन्द्र किस्कू, डॉ. रागिनी प्रिया, डॉ. विजय वर्मा, सुजीत कुमार, ज्वाला पासवान, आदित्य कुमार दास, संजय कुमार, रीता दत्ता, दिनेश रजक, अजीत मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top