
पूर्वी टुंडी में फैला डायरिया, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : रघुनाथपुर पंचायत के आदिवासी बहुल गांव रघुनाथपुर और थलुआडीह में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। अब तक लगभग आधा दर्जन लोग इससे प्रभावित पाए गए हैं। मंगलवार देर रात तीन मरीजों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एस.एन.एम.एम.सी.एच., धनबाद में भर्ती कराया गया।
मंगलवार रात को डायरिया के कई मामलों की सूचना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ रघुनाथपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विकास राणा को मिली। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से पीड़ित तीन लोगों को धनबाद भेजा गया।
बुधवार को डॉ. राणा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ डायरिया प्रभावित गांव पहुंचे और पीड़ित परिजनों को एहतियात बरतने की सलाह दी। मौके पर ओआरएस घोल और आवश्यक दवाएं भी वितरित की गईं।
स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे उबला और स्वच्छ पानी पिएं तथा खानपान और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें, ताकि बीमारी का फैलाव रोका जा सके।