पूर्वी टुंडी में दो दिनी प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता शुरू

Advertisements

पूर्वी टुंडी में दो दिनी प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता शुरू
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद:  खेलो झारखंड के तहत दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को पोखरिया मैदान में हुआ। उद्घाटन शिक्षा विभाग के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुजीत महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से विभिन्न आयु वर्ग के बालक बालिका शामिल हुए। पहले दिन बालक,  बालिका वर्ग में एक सौ, दो सौ, चार सौ, पंद्रह सौ एवं तीन हजार मीटर दौड़ के अलावा गोला फेंक, चक्का फेंक आदि खेल का आयोजन किया गया। अंडर 14 में सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम कृष्णा सोरेन, द्वितीय शिवम् हांसदा एवं तृतीय सोहित रजक, जबकि बालिका वर्ग में प्रथम गुड़िया कुमारी, द्वितीय रेखा कुमारी, तृतीय पूजा कुमारी रही। वहीं अंडर 17 बालक वर्ग में प्रथम आकाश कुमार, द्वितीय प्रभात मरांडी, तृतीय रविलाल मुर्मू जबकि बालिका वर्ग में प्रथम पूजा कुमारी, द्वितीय मालोती हांसदा, तृतीय सुषमा कुमारी ने प्राप्त किया। अंडर 19 बालक वर्ग में प्रथम मिथुन रवानी, द्वितीय दिलीप मुर्मू, तृतीय समीर मरांडी जबकि बालिका वर्ग में प्रथम करिश्मा कुमारी, द्वितीय रितिका मुर्मू, तृतीय करिश्मा कुमारी विजेता रही। शुक्रवार को दूसरे दिन बाकी खेलों का आयोजन होना और सभी विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया जाना है। सफल संचालन में मुख्य रूप से शिक्षक राजीव कुमार, आकाश कुमार, अजीत पंडित, सुजय रक्षित, विशाल जयसवाल, मिन्हाज अंसारी, संजय कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top