

पूर्वी टुंडी में डायरिया का प्रकोप, सिविल सर्जन ने सीएचसी प्रभारी को लगाई फटकार
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के लटानी आदिवासी टोला में डायरिया फैलने के बाद अब समीपवर्ती सिंगराईडीह गांव में भी बीमारी ने पैर पसार लिए हैं। शुक्रवार देर रात तक लगभग आधा दर्जन ग्रामीण डायरिया की चपेट में आ चुके हैं।, सिंगराईडीह की लखी देवी (40), सबरन किस्कू (45) और ललिता देवी (60) की स्थिति बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें गोविंदपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पूर्णिमा किस्कू (38) का उपचार घर पर ही किया जा रहा है। लटानी पंचायत के मुखिया मो. ऐनुल हक ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी।

शनिवार को स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा स्वयं गांव पहुंचे। उन्होंने प्रभावित परिवारों और ग्रामीणों से बातचीत की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में लगातार डायरिया फैलने की सूचना के बावजूद सीएचसी प्रभारी डॉ. श्रवण कुमार द्वारा गंभीरता नहीं बरती गई। ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए सिविल सर्जन ने मौके पर ही सीएचसी प्रभारी को फोन कर कड़ी फटकार लगाई और भविष्य में लापरवाही नहीं बरतने की चेतावनी दी। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की शिकायत पर प्रभारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि दूषित पानी और साफ-सफाई के अभाव में प्रखंड के कई हिस्सों में डायरिया फैल रहा है। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से नियमित निगरानी, दवाओं की उपलब्धता और पीने के पानी की गुणवत्ता जांचने की मांग की है।
