
पूर्वी टुंडी में बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई, चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी,धनबाद : सोमवार को बिजली विभाग की टीम ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर अवैध बिजली उपयोग के कई मामले पकड़े। इस दौरान चार लोगों के खिलाफ पूर्वी टुंडी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
बिजली चोरी के आरोप में लटानी पंचायत के बरवाटांड़ गांव निवासी अमजेद अंसारी (पिता चरकू मियां) और अब्दुल अंसारी (पिता कुंजू मियां), रामपुर पंचायत के डोरवाडीह गांव के नितेश रजक (पिता सुधीर रजक) और लटानी गांव के राजकुमार दत्ता (पिता निर्मल दत्ता) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें ये उपभोक्ता अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाए गए। अधिकारियों ने बताया कि बिजली चोरी के मामलों में आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे वैध तरीके से बिजली कनेक्शन लें और अवैध बिजली उपयोग से बचें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।