पूर्वी टुंडी में बिचाली लदे पिकअप वैन में लगी आग, चालक झुलसा, बाल-बाल बचे तीन मजदूर

Advertisements

पूर्वी टुंडी में बिचाली लदे पिकअप वैन में लगी आग, चालक झुलसा, बाल-बाल बचे तीन मजदूर

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : प्रखंड मुख्यालय सड़क पर बुधवार दोपहर करीब एक बजे बिचाली लदे एक पिकअप वैन में अचानक आग लग गई। पिकअप वैन का नंबर जेएच 10 बीएम 5976 बताया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक रोड स्थित सोगेडीह क्रॉसिंग के पास 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन बिजली तार के संपर्क में आने से यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बामनबाद गांव से बिचाली लोड कर पिकअप वैन उकमा की ओर जा रही थी। इसी दौरान ब्लॉक रोड लटानी के पास बिचाली हाईटेंशन तार से सट गई, जिससे करंट फैल गया और देखते ही देखते बिचाली में आग लग गई। आग की लपटें तेजी से फैलते हुए पिकअप वैन तक पहुंच गईं।

आग लगने के बाद चालक ने जलती गाड़ी को किसी तालाब में कूदाकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तालाब नहीं मिलने पर उसने वाहन को एक खाली मैदान में खड़ा कर दिया और कूदकर अपनी जान बचाई। इस हादसे में उकमा निवासी चालक तौफीक हुसैन झुलस गया, जबकि पिकअप वैन में सवार अन्य तीन मजदूर बाल-बाल बच गए।

घटना में पिकअप वैन के चारों टायर, सीट समेत करीब 70 प्रतिशत हिस्सा जलकर नष्ट हो गया जबकि अन्य हजारों की बिचाली भी जलकर राख हो गई।सूचना मिलने पर पूर्वी टुंडी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top