Advertisements

पूर्वी टुंडी के थानेदार के परिजनों ने अनाथ स्कूल के बच्चोंं को कराया अल्पाहार
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : पूर्वी टुंडी थानेदार रवि कुमार के परिजनों ने पोखरिया स्थित पेमिया श्रषिकेश अनाथ विद्यालय के बच्चों के बीच अल्पाहार का वितरण किया। थानेदार के परिजनों ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच खुशियां बांटी और कहा कि ऐसे बच्चों के बीच समय व्यतीत करने से मन को शांति मिलती है। अनाथ विद्यालय के बच्चे भी वक्त को साझा कर काफी खुश नजर आए।