

























































डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : रामनवमी के पावन अवसर पर पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत में भव्यता के साथ महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया। रामपुर क्षेत्र का वातावरण “जय श्रीराम” के जयघोष और गाजे-बाजे की धुन से गुंजायमान हो उठा। विभिन्न अखाड़ा दलों ने एकजुट होकर जुलूस निकालते हुए सुंदरपहाड़ी स्थित शिव मंदिर तक पहुंचकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

श्री जय अखाड़ा दल काशीटांड़, वीर बजरंगी अखाड़ा दल हरलाटांड़, संकटमोचन अखाड़ा दल और बजरंग अखाड़ा दल ने महावीर अखाड़ा दल के बैनर तले मिलकर हैरतअंगेज करतब प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण काशीटांड़ की श्री जय अखाड़ा दल की युवतियों द्वारा किया गया प्रदर्शन रहा, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
इस मौके पर डीएसपी डीएन बंका, अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल और बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। महावीर अखाड़ा दल द्वारा सभी अतिथियों को पारंपरिक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने अखाड़ा दलों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।
रामनवमी जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था की निगरानी पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी रवि कुमार अपने दल-बल के साथ मुस्तैदी से करते रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मो. ऐनुल अंसारी, गिरिलाल किस्कू, संतोष भगत, मनीष राय, सरफुद्दीन अंसारी, जाहिद हुसैन, अजीत मिश्रा, कृष्णा पंडित और शशिधर गोप की अहम भूमिका रही।



