Advertisements

























































पूर्वी टुंडी के रामकनाली में खलिहान में लगी आग, हजारों की संपत्ति राख

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी : पूर्वी टुंडी के उकमा पंचायत अंतर्गत रामकनाली गांव में किसान लालमोहन टुडू के खलिहान में दोपहर लगभग ढाई बजे आग लग गई जिससे हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। अगलगी की घटना में खलिहान में रखे धान, बिचाली तथा कुछ लकड़ियां जलकर राख हो गई। घटना की सूचना पाकर पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी रवि कुमार व अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल घटनास्थल पहुंचे और तत्काल फोन कर सड़क निर्माण कंपनी में लगे हुए पानी टैंकर को बुलाया। टैंकर के घटनास्थल पहुंचने के पहले ही काफी मात्रा में धान और बिचाली जल कर भस्म हो चुकी थी। ग्रामीणों व पानी टैंकर के सहयोग से लगभग दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। गरीब किसान लाल मोहन टुडू ने प्रशासन से क्षतिपूर्ति मुआवजा की मांग की है।



