Advertisements



पूर्वी टुंडी के फूलपहाड़ी गांव से बाइक चोरी 

डीजे न्यूज,
पूर्वी टुंडी, धनबाद : रामपुर पंचायत के फूलपहाड़ी गांव से बुधवार रात लगभग आठ बजे नरेश महतो की बाइक (JH10BH 3815) चोरी हो गई। जानकारी के अनुसार नरेश महतो सोहराय पर्व पर अपने परिचित के घर फूलपहाड़ी पहुंचे थे और गाड़ी बाहर खड़ी कर घर के अंदर बैठे थे। जब कुछ देर बाद बाहर निकले तो देखा कि बाइक नहीं है।
चोरी की सूचना पूर्वी टुंडी पुलिस को फोन पर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



