
पूर्वी सिंहभूम में गुरुवार को कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद
भारी बारिश की चेतावनी को देख एहतियाती कदम के तहत जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश, ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के निर्देश
डीजे न्यूज, जमशेदपुर : भारत मौसम विभाग (IMD)द्वारा आगामी 24 घंटों के दौरान पूर्वी सिंहभूम जिले में भीषण और लगातार भारी वर्षा की चेतावनी जारी किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन 10 जुलाई (गुरुवार) को जिले के सभी कक्षा 12 तक संचालित सरकारी, निजी एवं अल्पसंख्यक विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त विजय कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अत्यधिक वर्षा के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, ऐसे में आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 34 के अंतर्गत यह निर्णय जनहित एवं सावधानी के दृष्टिकोण से लिया गया है।
हालांकि, पठन-पाठन की निरंतरता बनाए रखने के लिए सभी विद्यालयों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्देश भी दिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा स्थिति पर निरंतर नजर रखी जा रही है और आवश्यकतानुसार आगे के निर्देश समय-समय पर जारी किए जाएंगे।
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि निर्देशों का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं सभी विद्यालयों के प्राचार्यों / प्रधानाध्यापकों को आदेश के अनुपालन की जिम्मेदारी सौंपी है।
यह निर्णय छात्रों, अभिभावकों और शैक्षणिक संस्थानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है और सभी संबंधित पक्षों से सहयोग की अपेक्षा की गई है।