पूर्वी झरिया क्षेत्र के बंद खदान में अपराधियों ने बोला धावा गार्ड की पिटाई कर वाहन पर लादकर ले गए केबल एक महीने में दूसरी बार हुई लूट की वारदात, मजदूरों ने की सुरक्षा की मांग

Advertisements

पूर्वी झरिया क्षेत्र के बंद खदान में अपराधियों ने बोला धावा

गार्ड की पिटाई कर वाहन पर लादकर ले गए केबल

एक महीने में दूसरी बार हुई लूट की वारदात, मजदूरों ने की सुरक्षा की मांग

डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद :
बीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र के बंद 37/38 खदान में गुरुवार की देर रात लगभग दो बजे 15 से 20 की संख्या में अपराधियों ने धावा बोल दिया। अपराधियों ने खदान में मौजूद कर्मियों को बंधक बना लिया और गार्ड मनोज पासवान की पिटाई की। इस दौरान उन्होंने ओवरमैन और माइनिंग सरदार का मोबाइल छीन लिया और खदान का लाइट बंद कर अंदर घुस गए।
चोरों ने खदान के अंदर से करीब 70 फीट केबल काटकर वाहन में लाद लिया और फरार हो गए। घटना की सूचना प्रबंधन को दी गई जिसके बाद भौंरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। 37/38 खदान के पास महज पांच सौ गज की दूरी पर पंजाब नेशनल बैंक, पीछे भौंरा ओपी, और लगभग 200 गज की दूरी पर भौंरा पोस्ट ऑफिस व कोलियरी ऑफिस होने के बावजूद अपराधियों ने निडर होकर वारदात को अंजाम दिया।गौरतलब है कि एक महीने में इस खदान में दूसरी बार लूट की घटना घटी है। खदान में काम करने वाले मजदूरों ने प्रबंधन से मांग की है कि खदान के चारों ओर लाइट की व्यवस्था की जाए और सुरक्षा बढ़ाते हुए सीआईएसएफ की तैनाती की जाए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top