
पूर्व विधायक व वरिष्ठ अधिवक्ता ओमीलाल आजाद को अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व भाकपा विधायक ओमिलाल आजाद के निधन पर सोमवार को जिला अधिवक्ता संघ ने शोकसभा का आयोजन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सामाजिक व राजनीतिक योगदान को याद किया।
विदित हो कि ओमीलाल आजाद का निधन शुक्रवार को जमशेदपुर में हो गया था। उनके निधन पर अधिवक्ताओं में शोक की लहर है।
जिला अधिवक्ता संघ की ओर से आयोजित शोकसभा की अध्यक्षता प्रकाश सहाय ने की। उन्होंने कहा कि ओमीलाल आजाद न केवल एक कुशल अधिवक्ता थे, बल्कि अधिवक्ता रहते हुए ही विधायक चुने जाना अधिवक्ता समाज के लिए गौरवपूर्ण क्षण था। शोकसभा में अधिवक्ता अजय कुमार सिन्हा, शिवाजी सिंह, सतीश कुंदन, परवेज़ आलम, कामेश्वर यादव सहित अन्य वक्ताओं ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि विधायक बनने के बाद भी वे जनसेवा में लगातार सक्रिय रहे। वक्ताओं ने याद किया कि ओमीलाल आजाद प्रशासनिक अधिकारियों को जनता के कामों से भागने नहीं देते थे। उन्होंने अपने जनसंघर्षों से अधिकारियों को लोकतंत्र के दायित्व और जनहित के कार्यों का बोध कराया था। उनकी बेबाक जुबान और ईमानदार छवि की चर्चा करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि उन्होंने कभी भी जनता की आवाज़ को दबने नहीं दिया और अधिकारों के लिए हमेशा लड़ते रहे।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष दुर्गा पांडेय, परमेश्वर मंडल, बालगोबिन्द साहू, दशरथ प्रसाद, दीपक कुमार, मुस्लिम अंसारी सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता चुन्नुकांत ने किया। शोकसभा के उपरांत अधिवक्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए आधे दिन तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।