

पूर्व सांसद डॉ. रविंद्र राय की गाड़ी से हादसा, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
डीजे न्यूज, बिरनी,गिरिडीह : कोडरमा-कोवाड-भरकट्टा मुख्य मार्ग पर बुधवार सुबह करीब आठ बजे जुटहाआम के समीप एक सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, पूर्व सांसद सह हुडको निर्देशक एवं बिरनी मरगोड़ा निवासी डॉ. रविंद्र कुमार राय की स्कार्पियो ने एक बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में भरकट्टा ओपी क्षेत्र मंझिलाडीह निवासी 50 वर्षीय लालजीत महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पूर्व सांसद डॉ. राय व उनके बॉडीगार्ड ने तुरंत घायल को अपनी गाड़ी से बिरनी सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु उन्हें रांची रेफर कर दिया। डॉ. राय ने निजी एम्बुलेंस कर लालजीत महतो को उनके स्वजन के साथ रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल उनकी स्थिति में सुधार बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पूर्व सांसद अपने पूरे परिवार के साथ भरकट्टा दुर्गा मंडप में पूजा-अर्चना कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान स्कार्पियो ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार के दोनों पैर टूट गए। हादसे के बाद पूर्व सांसद काफी मायूस दिखे और उन्होंने घायल के इलाज की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। प्रारंभ में आक्रोश दिखाने के बाद लोगों ने डॉ. राय की संवेदनशीलता और तत्परता को देखते हुए माहौल शांत कराया और उन्हें ढांढस बंधाया।
