पूर्व पार्षद प्यारेलाल की स्मृति में कंबल वितरण

Advertisements

पूर्व पार्षद प्यारेलाल की स्मृति में कंबल वितरण

डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): झामुमो के केंद्रीय सदस्य सह पूर्व पार्षद दिवंगत प्यारेलाल महतो की स्मृति में बुधवार को नया श्यामबाजार में कंबल वितरण किया गया। पूर्व पार्षद के पुत्र झामुमो के कतरास नगर अध्यक्ष सुमित महतो तथा अमित महतो ने जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया। कार्यक्रम में मोदीडीह, शबरी नगर, नया श्याम बाजार, एक नंबर आदि जगहों के जरूरतमंद , असहाय, वृद्ध व गरीब लोगों को कंबल उपलब्ध कराई गी।


सुमित ने कहा कि इस ठंड के मौसम में बचाव के लिए कंबल वितरण करना अतिआवश्यक है। अध्यक्षता वार्ड अध्यक्ष विशाल चौहान ने की। मौके पर गुड्डु चौहान, प्रदीप चौहान, हलीम अंसारी, राजू गुप्ता, शंकर रविदास, नाटू चौहान, टोपा चौहान, सूरज चौहान, संतोष चौहान, मोना चौहान, पीके रजवार, राज चौहान, रितिक, कोमल चौहान, सुरेंद्र मांझी, जितेंद्र गुप्ता, विक्की चौहान, मदन चौहान एवं आकाश आदि उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top