
पूर्व पंसस के अनुज मनोज शर्मा का असमय निधन, गांव में मातम
डीजे न्यूज, बिरनी (गिरिडीह) : चौंगाखार पंचायत के गुरहा गांव में शुक्रवार सुबह उस वक्त मातम छा गया, जब पूर्व पंसस राजेंद्र शर्मा के छोटे भाई मनोज शर्मा (42) का अचानक पेट दर्द के बाद निधन हो गया। परिजन उन्हें तुरंत गिरिडीह सदर अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मनोज शर्मा द्वारपहरी मवेशी अस्पताल में कार्यरत थे और अपने पीछे पत्नी, तीन नाबालिग बेटियां, एक बेटा व वृद्ध माता-पिता को छोड़ गए हैं। उनके असामयिक निधन से परिवार पर मानो पहाड़ टूट पड़ा है।
शाम को ग्रामीणों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया। सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, मुखिया देवकी देवी, पूर्व मुखिया रामलखन वर्मा समेत कई गणमान्य लोग घर पहुंचकर शोक संवेदना जताई और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन रखा। गांव के लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और पूरे इलाके में शोक की लहर है।