पूर्व जिप सदस्य अब्दुल मन्नान ने काली पूजा मेला में की फायरिंग, गए जेल 

Advertisements

पूर्व जिप सदस्य अब्दुल मन्नान ने काली पूजा मेला में की फायरिंग, गए जेल 

बेटा अब्दुल नुमान, दो बॉडीगार्ड साजिद एवं अमन व अब्दुल मन्नान का साला मुशर्रफ के साथ हरवे हथियार से लैस होकर मंदिर पहुंचे थे अब्दुल मन्नान, विरोध करने पर बंदूक से की फायरिंग

डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : गोविंदपुर थाना अंतर्गत खड़काबाद काली मंदिर में काली पूजा एवं मेला में के दौरान पूर्व जिप सदस्य अब्दुल मन्नान ने अपनी बंदूक से तीन चक्र फायरिंग की । इससे अफरा-तफरी मच गई और काली पूजा तथा मेला का रंग फीका पड़ गया। इस दौरान सांप्रदायिक दंगा भड़काने की कोशिश की गई परंतु अमन पसंद लोगों की पहल पर मामला शांत हुआ। घटना की सूचना पाकर पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत दलबल के साथ पहुंचे। पुलिस के पहुंचने के पूर्व अब्दुल मन्नान के समर्थकों और पूजा आयोजकों में दो बार भिड़ंत हो चुकी थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक शंकर कामती भी दल-बल के साथ पहुंचे। पूर्व जिप सदस्य अब्दुल मन्नान को गिरफ्तार कर लिया। उसकी बंदूक भी जब्त कर ली गई और उसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया। इस संबंध में खड़काबाद की रहने वाली रीना शर्मा, पति रर्मेंद्रनाथ शर्मा के आवेदन पर गोविंदपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।

इस घटना के बाद खड़काबाद में पुलिस चौकस है और गांव में पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है, ताकि स्थिति सामान्य हो सके। श्रीमती रीना ने आवेदन में लिखा है कि खड़काबाद काली मंदिर मे सोमवार शाम पूजा- अर्चना हो रही थी तथा मंदिर के पास मेला लगा हुआ था। वह शाम करीब 7:00 बजे पूजा करने गई थी। पूजा स्थल पर काफी भीड़ थी। इस बीच संध्या 7:30 बजे खड़काबाद के ही रहने वाले अब्दुल मन्नान, अब्दुल मन्नान का बेटा अब्दुल नुमान तथा दो बॉडीगार्ड साजिद एवं अमन व अब्दुल मन्नान का साला मुशर्रफ हरवे हथियार से लैस होकर मंदिर पहुंचे। इस बीच आशुतोष बनर्जी, सत्य शर्मा, विवेक कुंभकार, वृंदावन गोस्वामी एवं अन्य ग्रामीण ने अब्दुल मन्नान से आग्रह किया कि काली पूजा हो रही है और मेला लगा हुआ है। काफी भीड़भाड़ है इस स्थिति में स्थिति में में बंदूक लेकर मंदिर आना आना उचित नहीं है। इतने में अब्दुल मन्नान के साथ आए लोगों ने गाली गलौज शुरू कर दी। काली पूजा आयोजकों और ग्रामीणों ने फिर समझाने की कोशिश की, तब अब्दुल मन्नान उग्र हो गए और अपनी बंदूक से जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगे। इससे पूजा स्थल और मेला में भगदड़ मच गई। उन्होंने आवेदन में लिखा है कि अब्दुल नुमान, साजिद ,अमन और मुसरफ ने भी फायरिंग की। इतने में उनके समर्थक 50-60 लोग आ गए। सभी लाठी , डंडा एवं पत्थर चलाने लगे। इससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अब्दुल मन्नान और उसके समर्थकों ने उनके पुत्र सत्य शर्मा को मारकर जख्मी कर दिया। श्रीमती शर्मा ने आवेदन में लिखा है कि अब्दुल मन्नान एवं उसके साथ आए लोगों ने शांतिपूर्ण माहौल में हिंदू मुस्लिम समुदाय में दरार पैदा कर दंगा भड़काया। उन्होंने लिखा है कि उक्त लोग मनबढू हैं तथा कई बार गोविंदपुर पुलिस से भी उलझ चुके हैं। पूजा में हंगामा करने वाले लोगों ने चेतावनी दी है कि विरोध करने पर जान से मार देंगे। इस संबंध में गोविंदपुर पुलिस ने बीएनएस की धारा 191 (2), 191(3), 190, 115(2), 118(1), 117(2), 118(2), 109, 298, 196, 351(2), 352, 61 तथा आर्म्स अधिनियम 1959 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने अब्दुल मन्नान को जेल भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। डीएसपी शंकर कामती ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि अब्दुल मन्नान कि उक्त बंदूक लाइसेंसी है या नहीं। लाइसेंसी है तो बेवजह पूजा स्थल पर जाकर फायरिंग क्यों की गई। बंदूक जप्त कर लिया है। सूत्रों के अनुसार यदि बंदूक लाइसेंसी है तो लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top