पूर्णिमा सिंह की मांग पर बीसीसीएल ने जमसं से की वार्ता, अभिषेक सिंह को सीसीसी में मनोनीत करने पर सहमति 

Advertisements

पूर्णिमा सिंह की मांग पर बीसीसीएल ने जमसं से की वार्ता, अभिषेक सिंह को सीसीसी में मनोनीत करने पर सहमति

 

बीसीसीएल के हजारों आवासों के निर्माण में गड़बड़ी की उच्च स्तरीय जांच समेत मजदूरों के सवालों को जनता मजदूर संघ ने वार्ता में मजबूती से उठाया

डीजे न्यूज, धनबाद : बीसीसीएल के कोयलाभवन मुख्यालय में आज जनता मजदूर संघ के दिनांक 16 सितंबर को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को स्थगित करने संबंधित बीसीसीएल प्रबंधन की पहल तथा जनता मजदूर संघ की अध्यक्ष पूर्णिमा नीरज सिंह के 10 सूत्री मांग पत्र पर द्विपक्षीय वार्ता हुई।

वार्ता के क्रम में जनता मजदूर संघ के महामंत्री अभिषेक सिंह की उपस्थिति में बीसीसीएल के निदेशक (एचआर) मुरली कृष्ण रमैया के समक्ष जनता मजदूर संघ के केंद्रीय सचिव सुभाष सिंह ने मांग पत्र में शामिल बिंदुओं को सभा पटल पर रखा।

मजदूर यूनियन के प्रमुख मांगो में बीसीसीएल के केंद्रीय सलाहकार समिति की बैठक आहुत करना, पूर्व मंत्री तथा जनता मजदूर संघ के तत्कालीन महामंत्री स्वर्गीय बच्चा सिंह के मृत्युपरांत नवनियुक्त महामंत्री अभिषेक सिंह को केंद्रीय सलाहकार समिति में मनोनीत करना, उत्पादन लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले आउटसोर्सिंग कंपनियों का सिक्युरिटी मनी जब्त करना, मृत कर्मियों के नियोजन संबंधित फाइलों को वर्ष 2023 में जारी एसओपी के दिशानिर्देशों के अनुरूप 86 दिनों में नियोजन स्वीकृत करना, अवकाश प्राप्त श्रमिकों तथा मृत श्रमिकों के कानूनी वारिसों और आश्रितों को पेमेंट ऑफ ग्रेच्युटी एक्ट 1972 के तहत भुगतान करना, श्रमिक आवासों की मरमती, अविलंब श्रमिकों को एसएलपी तथा प्रमोशन दिया जाना, सेफ्टी कमेटी और कल्याण समिति में जनता मजदूर संघ के पदाधिकारियों को मनोनीत करना सहित बीसीसीएल के हजारों आवासों का गुणवत्ता पूर्ण कार्य पूर्ण नहीं करने के मामले की उच्चस्तरीय जांच कराया जाना शामिल था।

बीसीसीएल प्रबंधन के ओर से मुरली कृष्ण रमैया ने उक्त सभी मामलों को गंभीरता पूर्वक विचार कर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन यूनियन प्रतिनिधिमंडल को दिया।

इस बैठक में जनता मजदूर संघ के ओर से मुन्ना सिंह, भुवनेश्वर सिंह, टीबी सिंह, जेपी सिंह, जटा शंकर सिंह, अजीत सिंह, मृणालकांत सिंह, एसके शाही, संतोष मिश्रा, विनोद सिंह, कुंवर सिंह, दिवाकर सिंह, अरुण दुबे, नगेंद्र सिंह, अनिल विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, तथा बीसीसीएल प्रबंधन के ओर से सुरेन्द्र भूषण (जीएम, आईआर), ए के मित्रा, अर्पण घोष सहित अन्य शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top