Advertisements


पूजा के दौरान झूमने लगी महिला
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:

सिंदूरपुर स्थित कोठा बूढ़ा मंदिर में मंगलवार की सुबह पूजा करने आई 30 वर्षीय महिला पर बाबा सवार हो गया और वह मंदिर परिसर में घंटों झूमने लगी। महिला श्रद्धालु के इस हरकत को देख काफी संख्या में मंदिर प्रांगण में लोग जुड़ ग ए। कुछ देर बाद पहाड़पुर से महिला के परिजन भी मंदिर में पहुंचे और उसे घर ले आए। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
