पूजा के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, भड़काऊ व आपत्तिजनक गीत नहीं बजाए जाएंगे

Advertisements

पूजा के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, भड़काऊ व आपत्तिजनक गीत नहीं बजाए जाएंगे

सरस्वती पूजा में मधुबन प्रशासन सख्त, शांति समिति की बैठक में दिए निर्देश 

डीजे न्यूज, पारसनाथ,गिरिडीह : सरस्वती पूजा को लेकर मधुबन थाना परिसर में थाना प्रभारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती पूजा से जुड़ी सभी पूजा समितियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी संजय यादव ने उपस्थित पूजा समिति के पदाधिकारीगण एवं पंचायत प्रतिनिधियों को पूजा से संबंधित सभी प्रशासनिक दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न होनी चाहिए, किसी भी प्रकार की अराजकता या हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि पूजा के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, किसी भी प्रकार के भड़काऊ या आपत्तिजनक गीत नहीं बजाए जाएंगे। साथ ही प्रतिमा विसर्जन के लिए एक निश्चित समय-सीमा निर्धारित की जाएगी, जिसका पालन सभी समितियों को अनिवार्य रूप से करना होगा। बैठक में पूजा समितियों के सदस्यों के अलावा मधुबन थाना क्षेत्र के कई पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। प्रशासन ने सभी से सहयोग की अपील करते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top