Advertisements

पूजा डे को किया गया सम्मानित
डीजे न्यूज, धनबाद:
राज्य प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में 188 वां रैंक प्राप्त करने वाले केलियासोल प्रखण्ड के पतलाबाड़ी निवासी पूजा डे को सम्मानित किया गया। झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पूजा के आवास पहुंचा और उन्हें सम्मानित कर हौसला आफजाई की। समिति के संस्थापक बेंगु ठाकुर ने पूजा की इस सफलता के बाद एक अच्छे एवं सच्चा अधिकारी होने का आशा व्यक्त किया है। मौके पर समिति के भवानी बंधोपाध्याय, सुजीत रंजन मुखर्जी, अशोक पाल, गोविन्दो ठाकुर, पार्थ सारथी दत्ता, राजेश मुखर्जी, श्यामल रॉय, शिबू चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे।