
पलमरूवा में पूर्णमासी पर शिवमय माहौल, गूंजा बोल बम का जयघोष
डीजे न्यूज, गिरिडीह (तिसरी) : तिसरी प्रखंड के पलमरूवा पंचायत में पूर्णमासी के अवसर पर भक्ति और उत्साह से भरी भव्य जलयात्रा निकाली गई। सैकड़ों शिवभक्तों ने बोल बम के जयघोष के साथ क्यूल (किल्ली) नदी से जल भरकर लगभग 30 किलोमीटर पैदल यात्रा कर पलमरूवा के शिवालय में बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित किया।
क्यूल नदी का जल, गंगाजल के समान पवित्र
भक्तों का मानना है कि क्यूल नदी आगे चलकर गंगा में समाहित हो जाती है, इसलिए इसका जल गंगाजल के समान पवित्र माना जाता है। इसी आस्था के तहत पूर्णमासी के दिन यहां से जल भरकर बाबा को अर्पित करने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है।
भक्ति से सराबोर वातावरण
पदयात्रा पलमरूवा से नईयाडीह होते हुए क्यूल नदी तक पहुँची। वहां से जल भरने के बाद श्रद्धालु पैदल लौटे और शिवालय में जलाभिषेक किया। पूरा रास्ता “बोल बम, बोल बम, बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है” के उद्घोष से गूंजता रहा।
और भव्य हुई परंपरा
इस यात्रा का नेतृत्व पलमरूवा पंचायत के पूर्व मुखिया एवं समिति अध्यक्ष राजू साव ने किया। उन्होंने बताया कि यह परंपरा पिछले वर्ष शुरू की गई थी और इस बार इसे और भव्य रूप दिया गया। यात्रा में रामप्रवेश साहू, अर्जुन प्रसाद साहू, रमन कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। भक्ति और उत्साह से भरे इस आयोजन ने पूरे पंचायत को शिवमय कर दिया।