


पलमा में मारपीट व जाति सूचक गाली देने का आरोप, नुनुवा हेम्ब्रम की शिकायत पर प्राथमिकी

डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : पीरटांड–हरलाडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत पलमा निवासी नुनुवा हेम्ब्रम ने माधोपुर, टोला हरदीबेड़ा, पंचायत कुण्डको निवासी लिलू पंडित, गोर्वधन पंडित, पाचु पंडित और विमल पंडित पर बदरो सिंघा टांड़ के पास पहुंचकर गाली-गलौज करने, धक्का-मुक्की करने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए हरलाडीह ओपी में लिखित आवेदन दिया है।
शिकायत में नुनुवा हेम्ब्रम ने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने उनके साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित किया और विरोध करने पर मारपीट की। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। इस संबंध में ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा आगे की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपितों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ा रही है।
