

पलमा में आदिवासी बच्चों के लिए भव्य विद्यालय और छात्रावास बनेगा : चमरा लिंडा
टुंडी दौरे पर पहुंचे मंत्री चमरा लिंडा, शिबू आश्रम में गुरुजी का निवास स्थान देखकर हुए भावुक
डीजे न्यूज, टुंडी(झारखंड) : झारखंड सरकार के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री चमरा लिंडा सोमवार को टुंडी के दौरे पर पहुंचे। लगभग चार बजे टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के साथ रामपुर मोड़ पर झामुमो पूर्वी टुंडी प्रखंड कमिटी द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके बाद वे दुबराजपुर स्थित शिबू सोरेन इंटर एवं डिग्री कॉलेज पहुंचे, जहां प्राचार्य और शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया।
मंत्री लिंडा पोखरिया स्थित शिबू आश्रम भी पहुंचे। यहां झामुमो कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया। उन्होंने आश्रम परिसर में स्थापित शिबू सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दिवंगत श्यामलाल मुर्मू के परिजनों से मिलकर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। आश्रम में गुरुजी के निवास स्थल को देखकर मंत्री भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि गुरुजी के घर और उनके द्वारा उपयोग की गई सामग्रियों को यथावत रखा जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके संघर्ष से प्रेरणा ले सकें। इस ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित करने के लिए आश्रम परिसर के चारों ओर मजबूत चारदीवारी का निर्माण कराया जाएगा। इसके बाद मंत्री पलमा पहुंचे, जहां वर्ष 2002 में नक्सलियों द्वारा नष्ट किए गए आदिवासी छात्रावास का उन्होंने निरीक्षण किया। अब वहां केवल पेड़ और एक पुराना कुआं शेष है। मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए घोषणा की कि लगभग पांच एकड़ जमीन पर आदिवासी बच्चों के लिए भव्य विद्यालय और छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। साथ ही ढाई दशक से बंद पड़े विद्यालय को पुनः शिक्षा का केंद्र बनाने का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी विद्यालय और छात्रावास के लिए जमीन दान करने की बात कही। दौरे के दौरान टुंडी बीडीओ विशाल कुमार पांडेय, सीओ सुरेश कुमार वर्णवाल, जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद, प्रखंड प्रभारी कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार सौरभ, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कू, सचिव अब्दुल रसीद अंसारी, स्थानीय मुखिया इंदर लाल बास्की समेत कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
