




पलौंजिया स्टेडियम में विधायक नागेंद्र महतो ने सांसद खेल महोत्सव का किया शुभारंभ
डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह : झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25वें वर्षगांठ के अवसर पर बिरनी प्रखंड के पलौंजिया स्टेडियम में बुधवार को सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विधायक नागेंद्र महतो ने दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया।
उद्घाटन समारोह के दौरान विधायक महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का माध्यम है और युवाओं में अनुशासन, टीम भावना तथा नेतृत्व क्षमता का विकास करता है। सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करता है।
महोत्सव के तहत खेले गए पहले फुटबॉल मुकाबले में नेहरू युवा क्लब अरारी और यूथ क्लब जनता जरीडीह की टीमें आमने-सामने हुईं। रोमांचक मुकाबले में नेहरू युवा क्लब ने यूथ क्लब जरीडीह को 1-0 से हराकर जीत हासिल की। मैदान में खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
इस मौके पर संसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, प्रखंड विकास पदाधिकारी फणीश्वर रजवार, अंचलाधिकारी संदीप मद्धेशिया, प्राचार्य श्यामदेव राय, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मण दास, मीडिया प्रभारी सूरज मोदी, टुपलाल वर्मा, मनोज सिंह, सुभाष वर्मा, मुखिया दिलीप दास, रतन पांडेय, आजसू नेता कंचन राय, पंचायत समिति सदस्य पंकज यादव, प्रेमचंद कुशवाहा समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।