



प्लास्टर गिरने से छात्र जख्मी

डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद): आदर्श मध्य विद्यालय गोविंदपुर के छत के प्लास्टर का टुकड़ा बुधवार को तीसरी कक्षा के छात्र बापी दत्ता के नाक पर गिरा। घटना में बापी जख्मी हो गया। उसका इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में कराया गया, जहां उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया । बताया जाता है कि बापी दत्ता पुराना भवन के हाॅल में गया था। हॉल का सीलिंग काफी जर्जर स्थिति में आ गया है। वेंटिलेटर में घोंसला में बैठे एक कबूतर के उड़ने से प्लास्टर का एक छोटा टुकड़ा उसके नाक पर आ गिरा। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुस्तकीम अंसारी ने बताया कि विद्यालय का पुराना भवन काफी जर्जर हो गया है। उन्होंने मरम्मत के लिए विभाग को कई बार पत्राचार किया, परंतु आज तक इसकी मरम्मत नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में पुराने भवन में बच्चों को नहीं पढ़ाया जाता है । नया भवन में बने क्लास रूम में उनकी पढ़ाई कराई जाती है।
