


पलानी गांव की समस्याओं से रूबरू हुए विधायक
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो रविवार को पलानी पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए। पलानी गांव धनबाद- प्रधानखंटा रेलवे लाइन के किनारे अवस्थित है। रेलवे द्वारा रेल लाइन के किनारे अवस्थित रेल की जमीन की घेराबंदी कर दिए जाने के बाद ग्रामीणों को अपनी रैयती खेतीयोग्य जमीन तक आने जाने की समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक ने पैदल भ्रमणकर स्थिति का जायजा लिया। विधायक ने रेलवे के अधिकारियों को पत्र लिखकर समस्या के निदान हेतु मांग करने की बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर समस्या के समाधान के लिए जोरदार आंदोलन चलाया जाएगा। मौके पर रोहित कुमार महतो, शीतल दत्त, चंदन भूमिहार, सचिन मंडल, मंटू मंडल, यामिनी महतो, मंटू मंडल, राजाराम रवानी, बनमली कुंभकार, गोपाल मंडल, दिनेश महतो, अनिल महतो, आमीन महतो आदि थे।
