
पकड़े गए वासेपूर के दोनों युवकों को निजी मुचलके पर छोड़ेगी पुलिस
बाइक रहेगी जब्त, पुलिस ने परिवहन विभाग से मांगी रिपोर्ट
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : लोधरिया के राशन दुकान से तीन पेटी सरसों तेल लेकर फर्जी तरीके से आनलाइन पेमेंट कर भाग रहे बाइक सवार दो युवकों को ग्रामीणों ने डोरवाडीह गांव के पास पकड़ा था। पकड़े गए युवकों के बाइक का नंबर प्लेट भी फर्जी निकला। ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया था। थाना प्रभारी तारीख वसीम ने बताया कि दुकानदार ने इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं की है। इस कारण, दोनों युवकों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया जाएगा। वहीं उनकी बाइक जब्त रहेगी। नंबर प्लेट में अंकित नंबर से छेड़छाड़ करने को लेकर परिवहन विभाग से रिपोर्ट मांगी जाएगी।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की शाम लोधरिया मोड़ स्थित एक राशन दुकान से बाइक सवार दो युवकों ने तीन पेटी सरसों तेल (जिसकी कीमत लगभग साढ़े सात हजार रुपए थी) खरीदा और भुगतान आनलाइन से किया। इसका फर्जी संदेश भी दुकानदार को दिखा दिया। दुकानदार के खाते में जब राशि नहीं प्राप्त हुई तो दुकानदार ने पैसे की मांग की। इस बीच दोनों युवक बाइक पर पेटी लादकर भाग निकले। बुजूर्ग दुकानदार ने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद कई युवक बाइक से उसके पीछे भागे। भागने के दौरान युवकों की बाइक से एक पेटी रामपुर के पास गिरा परंतु युवक भागते रहे। बाद में ग्रामीणों की मदद से डोरवाडीह गांव के पास दोनों युवकों को पकड़ लिया गया। ग्रामीणों ने देखा कि उक्त युवकों के काले रंग के यामहा बाइक के नंबर प्लेट से भी छेड़छाड़ किया गया है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पूर्वी टुंडी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को अपने गिरफ्त में ले लिया। बाइक भी जब्त कर थाने ले आई। थाने लाकर युवकों से पूछताछ हुई। दोनों युवकों ने बताया कि वे आनलाइन स्कैनर मशीन लगाने का काम करते हैं। युवकों के बैग से स्कैनर मशीन भी बरामद हुआ है। उन्होंने पुलिस को अपना नाम नईम खान पिता कमाल खान एवं अल्ताफ खान पिता अशरफ अली बताया है। दोनों वासेपुर के रहने वाले हैं। थाना प्रभारी तारीख वसीम ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही जिस राशन दुकानदार के साथ फर्जीवाड़ा किया गया उससे भी मामले की जानकारी ली जा रही है।