पिता ने व्यक्त की अस्पताल में बच्चा बदल जाने की आशंका, डीएनए टेस्ट कराने की लगाई गुहार

Advertisements

पिता ने व्यक्त की अस्पताल में बच्चा बदल जाने की आशंका,

डीएनए टेस्ट कराने की लगाई गुहार

डीजे न्यूज, धनबाद: प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग  नियाज अहमद ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की शिकायत सुनी। जनता दरबार में बलियापुर थाना क्षेत्र से आए एक व्यक्ति ने प्रसव के दौरान अस्पताल में उनका बच्चा बदल जाने की आशंका व्यक्त की। उन्होंने बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने की गुहार जिला प्रशासन से लगाई।

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने 24 सितंबर‌ 2025 को निचितपुर कतरास के एक निजी अस्पताल में अपनी पत्नी को एडमिट करवाया था। वहाँ के डॉक्टरों ने बच्चे का जन्म सिजेरियन से करने की बात बताकर लगभग एक घंटे के बाद उनकी गर्भवती पत्नी एवं नवजात शिशु को ऑपरेशन थियेटर से बाहर निकाला। उसी समय एक और महिला को ऑपरेशन थियेटर से बाहर निकाला गया। पीड़ित ने उक्त अस्पताल के डॉक्टर एवं स्टॉफ पर बच्चा बदलने की आशंका जताई। इसका समाधान निकालने के लिए उन्होंने बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने की गुहार लगाई।

वहीं जनता दरबार में भुलन बरारी के एक व्यक्ति ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बरारी कोलियरी, के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर मिड डे मील व शैक्षणिक सामग्री में अनियमितता बरतने एवं अभिभावकों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। इसके अलावा जनता दरबार में केंदुआ बाजार मछली पट्टी में विगत 2 दशकों से व्याप्त जल जमाव की समस्या दूर करने, मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने, भूमि के रकवा में सुधार करने, भारी बारिश से घर टूटने के कारण आश्रय प्रदान करने, ऑनलाइन पंजी टू में‌ नाम दर्ज कराने के लिए 5 वर्ष पहले दिए आवेदन का अभी तक निस्तारण नहीं होने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।

जनता दरबार में प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग नियाज अहमद, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय कुमार झा मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top