

पिता की हत्या हो गई और मां इसके आरोप में गई जेल, अनाथ हुए दोनों बच्चे अब पाएंगे सहारा
विधायक मथुरा महतो की पहल पर अनाथ विद्यालय में हुआ दाखिला

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी,धनबाद : पिछले दिनों टुंडी प्रखंड के तिलैयटांड़ में घटी सनसनीखेज घटना, जिसमें एक महिला ने अपने पति की हत्या कर शव को घर में ही दफना दिया था, अब दो मासूम बच्चों के जीवन की दिशा बदलने का कारण बनी। हत्या के आरोप में महिला के जेल जाने के बाद दंपति के दो बच्चे—राकेश हांसदा (12) और सीमा हांसदा (6)अनाथ हो गए थे।
इन मासूमों की परवरिश और भविष्य को देखते हुए टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो की पहल पर सोमवार को पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी रवि कुमार, टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर और झामुमो नेता ऐनुल अंसारी के सहयोग से दोनों बच्चों का दाखिला पूर्वी टुंडी के पोखरिया स्थित अनाथ विद्यालय में कराया गया। विदित हो कि इस हृदय विदारक घटना के बाद लोग बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित थे। अनाथालय में प्रवेश मिलने से उनकी शिक्षा-दीक्षा और देखभाल की राह सुगम हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि माता-पिता के कुकृत्य की सजा मासूम बच्चों को नहीं मिलनी चाहिए थी, अब उन्हें सुरक्षित माहौल मिला है।
