
पिकअप वैन की टक्कर से स्कूटी सवार महिला बैंक कर्मी की मौत
डीजे न्यूज, मधुपुर, : मधुपुर अनुमंडल के पथरोल थाना क्षेत्र के कलहोड़ मोड़ के पास एक पिकअप वैन ने स्कूटी सवार महिला बैंक कर्मी को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के तुरंत बाद पथरोल थाना के सब-इंस्पेक्टर विकास पासवान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बैंक जाते समय हुआ हादसा
मृतक की पहचान गिरिडीह जिले के कर्बला रोड निवासी 38 वर्षीय नेहा ऋषि के रूप में हुई है, जो सिमरामोड़ सेंट्रल बैंक में हेड कैशियर के पद पर कार्यरत थीं। बताया जा रहा है कि वे अपने कार्यस्थल जा रही थीं, तभी विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नेहा ऋषि गंभीर रूप से घायल हो गईं और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतका अपने पीछे दो छोटे पुत्रों को छोड़ गई हैं। उनके पति बक्सर में इनकम टैक्स ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस पिकअप वैन की तलाश में जुटी
पथरोल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है और दुर्घटना के बाद फरार पिकअप वैन की तलाश जारी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि वाहन और उसके चालक का पता लगाया जा सके। इस घटना से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।