
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलॉइज फेडरेशन ने धनबाद में निकाला आक्रोश मार्च
मानवता और भारत की अस्मिता पर सीधा प्रहार है पहलगाम आतंकी हमला : उज्ज्वल तिवारी
डीजे न्यूज, धनबाद :
धनबाद में झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलॉइज फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत सिंह के आह्वान पर पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में आक्रोश मार्च सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव उज्ज्वल तिवारी ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जो मानवता और भारत की अस्मिता पर सीधा प्रहार है।
आक्रोश मार्च और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
जिलाध्यक्ष जय होरो ने बताया कि इस हृदयविदारक घटना के विरोध में और आतंकवाद के प्रति जन आक्रोश प्रकट करने के लिए कंबाइंड बिल्डिंग से सिटी सेंटर तक आक्रोश मार्च सह श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान मौन रखकर शहीदों की श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला कोषाध्यक्ष संजय गिरी और प्रमोद सिंह चौधरी के नेतृत्व में जुलूस कैंडल के साथ मार्च करते हुए सिटी सेंटर चौक पहुंचा, जहां कैंडल जलाकर हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश
समन्वयक शिवेश झा ने कहा कि यह नृशंस हत्या भारत की अस्मिता पर हमला है। महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष पूजा प्रियदर्शिनी ने कहा कि भारत कभी नहीं डरेगा, हमारी एकता और भारतीयता अडिग है, और हम सरकार के साथ खड़े हैं। कोषाध्यक्ष संजय गिरी और सलाहकार प्रमोद सिंह चौधरी ने कहा कि इस कायराना हमले में शामिल मुल्क पाकिस्तान, आतंकियों की मदद करने वाली हर हस्ती और भारत की अखंडता के खिलाफ खड़ी हर शक्ति से हम लड़ेंगे।
पुतला दहन और श्रद्धांजलि सभा में शामिल लोग
अंत में प्रतीकात्मक रूप से पाकिस्तान और आतंकियों के पुतले को फांसी देकर, जूते चप्पलों से मारकर पुतला दहन किया गया। श्रद्धांजलि सभा सह आक्रोश मार्च में मो इकबाल, शिवेश झा, प्रवीण कुमारी, कौशलेंद्र तिवारी, पंकज कुमार, दीपक कुमार, प्रकाश मिश्रा, विभाष सिंह चौधरी, किशन मंडल, विजय कुमार, प्रदीप, बिनोद कुमार, पूजा प्रियदर्शिनी समेत सैकड़ों सदस्य शामिल थे।