

पहले दिन सीनियर काता व कुमिते स्पर्धा में झारखंड का दबदबा
धनबाद में दसवीं अखिल भारतीय बुशिकान कप कराटे चैंपियनशिप शुरू
डीजे न्यूज, धनबाद : इंटरनेशनल शोतोकान कराटे क्योकाई द्वारा आयोजित 10वीं अखिल भारतीय बुशिकान कप कराटे चैंपियनशिप शुक्रवार से कोयला नगर स्थित नेहरू काम्प्लेक्स में प्रारंभ हुआ। इस दो दिवसीय आमंत्रण प्रतियोगिता का उद्घाटन बीसीसीएल के मुख्य सतर्कता पदाधिकारी अमन राज ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर धनबाद जिला ओलंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष रेजा इश्तियाक, उपाध्यक्ष अजय महाजन, कोषाध्यक्ष पवन बरनवाल, मेजर रवि प्रताप तथा इंटरनेशनल शोतोकान कराटे क्योकाई के मुख्य प्रशिक्षक रंजीत केशरी विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस चैंपियनशिप में झारखंड के विभिन्न जिलों के खिलाडियों के अलावा उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा तथा बिहार के तीन सौ से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पहले दिन संपन्न हुई कैडेट, जूनियर तथा सीनियर वर्ग के स्वर्ण पदक विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं : रत्नेश पाठक, रामस्वरूप हेंब्रम, हिमांशु यादव, प्रिंस राज, कुमार वत्सल, शुभ्रा वर्मा, प्रिया केसरी,कौशिकी सिंह, प्रगति, प्रिया, स्वीकृति सिंह, शांभवी दक्ष तथा रिद्धि प्रिया। रजत पदक विजेताओं में आदित्य कुमार, अक्षय कांत, अमन कुमार, शौर्य बनर्जी, अपूर्व आनंद, करुणा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अनुष्का कुमारी, रिद्धि प्रिया, स्वस्ति, रीवा गिरी तथा संचित मुखर्जी। प्रतियोगिता का तकनीकी संचालन अधिकृत निर्णायक मनोज शर्मा, राजेश यादव, सूरज वर्मा, दिलीप यादव, श्रीमंत मुखर्जी, राजेश कुमार चौधरी, पन्ने लाल यादव, ममता पांडे, उदय शंकर भारती, सोनामोती कुमारी, जुली कुमारी, दीपक शाही, मृत्युंजय कुमार, कृष्ण कुमार शाव, सौरव भारती, समृद्धि कुमारी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन कल दिनांक 11 अक्टूबर को सब जूनियर वर्ग की स्पर्धाएं प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगा।
