


























































पेयजल संकट दूर करने को ठोस कदम उठाएं अधिकारी : नमन प्रियेश लकड़ा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिले में भीषण गर्मी के बीच पेयजल संकट की संभावना को देखते हुए बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन, जलापूर्ति एवं स्वच्छता योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि लोगों को जल संकट से बचाने के लिए त्वरित और ठोस कदम उठाए जाएं।
उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत चल रही योजनाओं की प्रगति की बारीकी से समीक्षा करते हुए कहा कि सभी गांवों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं संस्थानों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। खराब पड़े चापाकलों व नलकूपों की मरम्मती कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई न हो।
बैठक में जलापूर्ति व्यवस्था, जल स्रोतों की स्थिति, पानी टंकी की स्थिति और मरम्मत कार्यों पर भी चर्चा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे फील्ड विजिट कर समस्याओं का प्रत्यक्ष निरीक्षण करें और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ODF प्लस संरचनाओं जैसे सामुदायिक सोकपिट, कम्पोस्ट पीट और कचरा प्रबंधन व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और बेहतर प्रबंधन के लिए अधिकारियों को सक्रिय भूमिका निभाने को कहा।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, उप नगर आयुक्त, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, नगर पंचायत बड़की सरैया/धनवार के कार्यपालक पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



